
हिमाचल प्रदेश के गगरेट पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में चौथी गिरफ्तारी की है। पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर में बैठकर ड्रग्स रैकेट चला रहे मुख्य सप्लायर को पकड़ा।
पिछले साल नवंबर में गगरेट पुलिस ने मंडी और बिलासपुर के दो युवकों को 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। रिमांड पर पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया था कि स्मैक मंगवाने वाला बिलासपुर के घुमारवीं का एक नशा तस्कर है। उसी तस्कर ने ऑनलाइन होशियारपुर के मुख्य सप्लायर के खाते में ड्रग्स की खरीद के लिए पैसे डाले थे। पकड़े गए दोनों युवक ड्रग्स पैडलर थे।
पुलिस ने इसी आधार पर सबूत जुटाने के बाद घुमारवीं के बल्ह गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया। उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की नजर होशियारपुर के न्यू सुखियानगर, वार्ड नंबर 2 के हकीकत सिंह उर्फ हनी पर पड़ी। गगरेट पुलिस के अनुसार, हनी होशियारपुर में बैठकर ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था।
सोमवार सुबह पुलिस ने हनी के ठिकाने पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब हनी को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी।